करणीय तथा अकरणीय नियमों (Dos and Don’ts) को प्रवेश स्थल पर म्यूजियम में इनकी पालना सुनिश्चित की जायेगी।
म्यूजियम शनिवार के अतिरिक्त शेष दिवसों में कार्यालय समय में अवलोकन हेतु खोला जायेगा। सायं 5:00 बजे पश्चात किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
अवलोकन हेतु इच्छुक दर्शक अपने पहचान पत्र की प्रति साथ लायेगा जो प्रवेश द्वार पर जमा करायी जायेगी इस पर दर्शक के मोबाइल नम्बर भी आवश्यक रूप से अंकित होंगे।
दर्शकों का प्रवेश गेट नम्बर 7 से होगा तथा एक साथ म्यूजियम में 50 से अधिक दर्शक नहीं होंगे।